7:00 AM

नौटंकी के विरोध में सड़कों पर उतरे कई संगठन

खटीमा(ऊधमसिंह नगर):

( दैनिक जागरण १२ जनवरी २०१० मे छपी खबर के अनुसार )

विकासखंड क्षेत्र के थारू जनजाति बाहुल्य गांवों में विवाह समारोहो के दौरान नौटंकी प्रदर्शन रोके जाने की मांग को लेकर कई संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। इन संगठनों ने मंगलवार को नगर में जुलूस निकालने के बाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही तीन दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर नौटंकी मंडलियों को खुद ही क्षेत्र से खदेड़ने का ऐलान किया।

बीडीसी सदस्य पूनम राणा के नेतृत्व में महिला समाख्या, सवेरा संघ, महिला मंगल दल, भूमि अधिकार मंच, क्षेत्रीय युवक समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ता ब्लाक मुख्यालय से जुलूस की शक्ल में तहसील मुख्यालय पहुंचे और वहां प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया है कि थारू समाज के विवाह समारोह में होने वाले नौटंकी के आयोजनों से अश्लीलता को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही सांस्कृतिक प्रदूषण बढ़ रहा है। इस दौरान अराजकता की स्थिति भी बनी रहती है। ज्ञापन में नौटंकी दलों को तीन दिनों के भीतर क्षेत्र से बाहर करने की मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि समय सीमा के दौरान कार्रवाई नही की गई तो संगठन खुद इस काम को अंजाम देंगे।

0 comments: