12:01 AM

समाज के लिए हमारा कर्तव्य

मै जब भी सोचता हूँ की मै अपने समाज के लिए क्या कर सकता हूँ ?
तब मेरे दिल मै यही ख्याल कि मै अपने लोगों मे जागरूकता ला सकता हूँ जिससे मेरे अपने लोग सोचे की वो अपना कुछ न कुछ योगदान दे सकते है थारू समाज के लोगों का स्तर सुधरने मे I
अब आप लोग यह सोचेंगे कि हम सभी इस काम मे कैसे मदद कर सकते है ? मेरा सोचना है कि आज भी हमारे समाज मे कई बच्चे या लड़के लडकिया ऐसे है जिनको सही समय मे सही मार्गदर्शन नही मिल पता है जिससे वह भविष्य मे ज्यादा तरक्की नहीं कर पाते है I मुझे पूरा यकीन है कि हमारे सभी भाइयों बहनों मे कुछ न कुछ विलक्षण प्रतिभाएं है I परन्तु जरूरत इस बात की है कि उनको सामने कैसे लाया जाए ? मैंने यह ब्लॉग इसलिए लिखना शुरु किया है ताकि आप लोग मुझे अपना कीमती सुझाव दे सके I और मै उन सुझाव को समाज के उन लोगों तक पंहुचा सकु जो हमारे समाज के भविष्य को सुधरने की कोशिश मै कार्यरत है I
आपके सहयोग के इन्तजार मे....................................



हेमन्त सिंह राणा

0 comments: